एग्जिट पोल में NDA की जीत पर झूम उठा शेयर बाज़ार, सेंसेक्स में 2621 अंकों की तूफानी तेजी

Share Market Open: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण 1 जून को समाप्त हुआ और इसी दिन शनिवार शाम को सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैट्रिक का अनुमान लगाया गया है. BJP के नेतृत्व वाले एनडीए की तीसरी बार मजबूत वापसी की भविष्यवाणी से घरेलू शेयर मार्केट अतिउत्साहित नजर आ रहा है. प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला और एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।

दरअसल, शेयर बाजार में सोमवार को अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली। एग्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की निर्णायक जीत का अनुमान लगाए जाने के बाद शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला। सेंसेक्स 1859.88 अंकों की बढ़त के साथ 75,821.19 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 603.85 अंकों की उछाल के साथ 23,134.55 पर खुला। इस दौरान निफ्टी बैंक पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया।

पिछले चुनावों में मार्केट का प्रदर्शन कैसा रहा?
पिछले चार आम चुनावों में मार्केट की चाल का एनालिसिसट यह बताता है कि एग्जिट पोल के नतीजे आने के अगले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमशः 3.7% और 1.35% की वृद्धि हुई. 2009 में, एग्जिट पोल की घोषणा के एक दिन बाद बेंचमार्क सूचकांक 1.2% गिर गए थे.

2004 में, पांच एग्जिट पोल में एनडीए के लिए 257 सीटें और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के लिए 185 सीटों की भविष्यवाणी के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में 4% की गिरावट आई थी.

वैश्विक बाजारों में दिखी तेजी
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हॉन्ग-कॉन्ग में बढ़त वहीं शंघाई में गिरावट के साथ कारोबार होता दिखा। ज्यादातर अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को हरे निशान पर क्लोजिंग हुई।

रुपया डॉलर के मुकाबले 38 पैसे मजबूत हुआ
सेक्टरवार निफ्टी पीएसयू बैंक्र ऑयल एंड गैस, वित्तीय सेवाएं, मेटल, रियल्टी और ऑटो सेक्टर के बढ़त तीन से पांच प्रतिशत की बढ़त के खुला। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 38 पैसे की बढ़त के साथ 83.04 रुपये पर पहुंच गया। गुरुवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में हल्का बदलाव दिखा। यह बदलाव ओपीईसी की ओर से 2025 में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के संकेत देने के बाद आया है। इससे पहले मई महीने के आखिरी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1613.24 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं, घरेलू निवेशकों ने 2,114.17 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

PSU से इंफ्रा-टेक शेयरों पर फोकस
लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election Results 2024) कल 4 जून को आने वाले है और इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमानों से शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी की उम्मीद जताते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स ने अपने फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट भी जारी है और इन पर आज असर देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में इंफ्रा से लेकर टेक सेक्टर तक के स्टॉक्स शामिल हैं. ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर के अमनीश अग्रवाल ने अपने फेवरेट शेयर की लिस्ट में कुछ खास शेयरों को शामिल किया है.

इन शेयरों में तेजी की उम्मीद!

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
  • अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)
  • अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)
  • लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro)
  • सीमेंस (Siemens) एबीबी (ABB)
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
  • भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics)
  • बीईएमएल (BEML)
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazgaon Dock)
  • कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyards)
  • अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech)
  • वारी रिन्यूएबल (Waaree)
  • एल एंड टी (L&T)

यह भी पढ़ें..

सरकार ने घटाया कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स…नई दरें आज से लागू

RBI ने 100 टन सोना वापस मंगाया, जानें विदेश में कितना रखा है गोल्ड

शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाज़ार.. जानें क्या है स्पेशल सेशन

Back to top button