
यह एक्ट्रेस है ‘भाबी जी घर पर हैं’ की नई ‘अनीता भाभी’, सौम्या टंडन हुईं रिप्लेस

टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ को पिछले साल अलविदा का चुकी सौम्या टंडन की जगह पर शो को नई ‘अनीता भाभी’ मिल चुकी हैं।
महीनों बाद शो के मेकर्स ने सौम्या टंडन की जगह एक्ट्रेस नेहा पेंडसे को कन्फर्म कर दिया। सौम्या ने शो को अगस्त के महीने में अलविदा कहा था। उसके बाद से स्क्रीन पर ‘अनीता भाभी’ नजर नहीं आ रही थीं।
मीडिया से बातचीत में सौम्या टंडन ने कहा था कि मुझे लगता है कि नौकरी करना और रेगुलर इनकम अब मेरे लिए एक्साइटिंग नहीं रहा। अब एक कलाकार और एंटरटेनर के तौर पर ग्रोथ दिलाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करना चाहिए।
सौम्या ने कहा कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो ने उनकी ग्रोथ में बहुत योगदान दिया है। उनकी एक यादगार जर्नी रही है, लेकिन अब वह आने वाले पांच सालों में खुद को उसी रोल में नहीं देखना चाहती हैं।
सौम्या के शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने सबसे पहले नेहा पेंडसे को इस रोल के लिए अप्रोच किया था। वह उनकी पहली चॉइस थीं। उस समय कई चीजों पर बात आकर अटक गई थी। इसके बाद मेकर्स ने और कई एक्ट्रेस को अप्रोच किया, लेकिन वहां भी बात न बन सकी।
चार महीने बाद नेहा से मेकर्स ने दोबारा कनेक्ट किया और डील की। जल्द ही नेहा शो की शूटिंग शुरू करेंगी। इससे पहले नेहा पेंडसे ‘मे आई कम इन मैडम?’ और ‘बिग बॉस 12’ में नजर आ चुकी हैं।