सरकार बनाने की कोशिशें हुई तेज… अहम भूमिका में दिखें नीतीश-नायडू
चुनाव आयोग की लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99 समाजवादी पार्टी को 37 टीएमसी को 29 डीएमके को 22 TDP को 16 JDU को 12 शिवेसना (UBT) को 9 NCP (पवार ग्रुप) को 8 सीटें मिली हैं। इसी के साथ आज दिल्ली में बैठकों का दौर जारी रहेगा, जहां NDA शाम 4 बजे मीटिंग करने वाला है वहीं INDIA के दल शाम 6 बजे मंथन करेंगे।
बहुमत से चुकने के बाद नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने में दिक्कतें आनी शुरू हो गयी है. लगातार दो बार स्पष्ट बहुमत की सरकार चलाने के बाद मोदी को तीसरा कार्यकाल सहयोगी दलों की शर्तों पर चलाना पड़ेगा. सरकार बनाने को लेकर दिल्ली में चहलकदमी तेज है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने अपनी शर्तें रख दी हैं. टीडीपी को लोकसभा अध्यक्ष का पद और तीन सांसद पर एक मंत्री का पद चाहिए. यानी नायडू संसद में ड्राइविंग सीट चाह रहे हैं. यह शर्त मोदी और भाजपा को असहज करने वाला है. इस चुनाव में आंध्र प्रदेश की टीडीपी को कुल 16 सीटें आयी हैं. इस वजह से नायडू अभी डिमांड में हैं.
दिल्ली में एनडीए की बैठक
बुधवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक है। बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों बैठक में औपचारिक रूप से अपनी मांग रखेंगे या नहीं। लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीतिक पंडित ये भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार सियासी तौर सबसे बड़े बार्गेनर हैं। वे अपनी बात स्पष्ट तौर पर सामने वाले के पास रख देते हैं। इस वक्त तो नीतीश कुमार के दोनों हाथ में लड्डू है। संभव है कि मोदी पर सियासी कंट्रोल रखने के लिए नीतीश स्पीकर वाली चाल चल दें।
स्पीकर पद पर है सबकी नजर
सूत्रों की माने तो केंद्र में एनडीए के लगातार तीसरे कार्यकाल में दो महत्वपूर्ण सहयोगी टीडीपी और जेडीयू लोकसभा में स्पीकर पद की मांग कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पार्टियों ने बीजेपी नेतृत्व को इशारों ही इशारों में संकेत भी दे दिया है कि स्पीकर पद गठबंधन के सहयोगियों के पास होना चाहिए। बता दें कि 1998 में जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब टीडीपी के पास स्पीकर पद था।
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पहुंचेंगे आज दिल्ली
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू दोनों NDA की बैठक के लिए आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं। NDA के दल आज राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं। जबकि इंडिया गठबंधन भी आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक करने वाला है। लोकसभा चुनाव के परिणामों पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन आज अपनी अगली रणनीति तय करने के लिए एक बैठक करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों से संपर्क कर सकता है। जहां नीतीश कुमार बार-बार पाला बदलने के लिए लिए जाने जाते हैं।
वहीं नायडू जिनकी टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीता है, 2018 में एनडीए से बाहर हो गए थे, लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने फिर से भाजपा से हाथ मिला लिया थे। चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने 16 और नीतीश कुमार की JDU ने 12 सीटें जीती थीं, वह एनडीए का हिस्सा हैं।
केसी त्यागी ने अटकलों को किया खारिज
नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी और JDU नेता केसी त्यागी ने मंगलवार, 4 जून को एएनआई को बताया कि पार्टी एनडीए में बनी रहेगी और INDIA खेमे में जाने की किसी भी अटकलों को खारिज कर दिया। दूसरे किंगमेकर, नायडू ने आंध्र प्रदेश में एनडीए के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि टीडीपी और भाजपा मिलकर राज्य का पुनर्निर्माण करेंगे।
हालांकि, यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि ये दोनों नेता पहले भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की कड़ी आलोचना करते रहे हैं। दरअसल, नीतीश कुमार ने आखिरी समय में अपने पाले में आने से पहले भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी मोर्चा बनाने की चर्चाओं का नेतृत्व किया था।
मीटिंग में ये नेता होंगे शामिल
NDA की बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी आ रहे हैं। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और हिंदुत्व आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, जन सेना प्रमुख पवन कल्याण, लोजपा नेता चिराग पासवान और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
लोकसभा का फाइनल रिजल्ट, जानें… किस राज्य में किसको कितनी सीटें मिलीं
अब NDA को 300 का इंतज़ार… क्या I.N.D.I.A. भी बना सकती है सरकार?
लोकसभा का फाइनल रिजल्ट, जानें… किस राज्य में किसको कितनी सीटें मिलीं