कांग्रेस कार्यालय पर महिलाओं का जमावड़ा, ‘गारंटी कार्ड’ में पार्टी ने ₹1 लाख देने का किया है वादा

लोकसभा चुनाव के बीच एक तरफ एनडीए और इंडिया गठबंधन की जोड़तोड़ की राजनीति को लेकर हलचल मची हुई है तो वहीं लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर मुस्लिम महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया है।

लखनऊ कांग्रेस दफ्तर पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच गईं हैं जो कांग्रेस दफ्तर के बाहर पार्टी का ही मैनिफेस्टो का गारंटी कार्ड लेकर नारेबाजी कर रही है। मुस्लिम महिलाएं गारंटी कार्ड में एक लाख रुपये देने वाले कांग्रेस के दावे वाले गारंटी कार्ड को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने चुनाव प्रचार के दौरान एक लाख रुपये देने का वादा किया था। अब इंडिया ब्लॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है तो हम गारंटी कार्ड जमा करने आए हैं।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

कांग्रेस कार्यालय ‘गारंटी कार्ड’ लेकर पहुंची महिलाएं
लोकसभा चुनाव नतीजों के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नया नजारा देखने को मिला। अपने साथ में कांग्रेस का गारंटी कार्ड लेकर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर खड़ीं ज्यादातर महिलाएं मुस्लिम समुदाय से हैं. इस भीड़ में कई महिलाएं ऐसी भी थीं, जो कांग्रेस से गारंटी कार्ड की मांग भी कर रही थीं. वहीं जिसे गारंटी कार्ड मिला था, उन्होंने पहले ही अपने खातों में 1 लाख रुपये पाने के लिए पार्टी कार्यालय में फॉर्म जमा करवा दिया था.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

कुछ महिलाओं ने दावा किया कि पैसे अकाउंट में पाने संबंधी विवरण के साथ अपने फॉर्म जमा करने के बाद उन्हें कांग्रेस कार्यालय से रसीदें भी मिली हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस ने ‘घर-घर गारंटी’ कार्यक्रम शुरू किया था जिसके तहत नेताओं को लगभग 80 मिलियन घरों तक पहुंचने और उन्हें इसकी 25 गारंटियों के बारे में जागरूक करने का काम सौंपा गया था.

युवाओं और गरीब महिलाओं को 1 लाख देने का था वादा
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान युवाओं और गरीब महिलाओं को एक लाख देने का वादा कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड में किया था। इसमें युवाओं को एक लाख रुपये और गरीब महिलाओं के लिए भी एक लाख देने का वादा किया था। ऐसे में महिलाएं एक लाख रुपये देने की मांग कर रही हैं और कांग्रेस दफ्तर पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी से वादा पूरा करने की मांग कर रही हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को घोषित 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम में आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. इसमें कांग्रेस को 99 सीटें हासिल हुई हैं. उधर, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है

यह भी पढ़ें…

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा, राष्ट्रपति मुर्मू से मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश

सरकार बनाने की कोशिशें हुई तेज… अहम भूमिका में दिखें नीतीश-नायडू

अब NDA को 300 का इंतज़ार… क्या I.N.D.I.A. भी बना सकती है सरकार?

Back to top button