राहुल गाँधी की सीट पर प्रियंका की एंट्री, चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास?

Election2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे सभी अनुमानों के विपरीत रहे हैं. सरकार भले ही भाजपा के नेतृत्व वाले NDA की बनने जा रही है, लेकिन कांग्रेस के गठबंधन वाले इंडिया ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. अकेले कांग्रेस का प्रदर्शन भी पिछली बार से बेहतर रहा है. राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से जीत दर्ज की है. उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है और राहुल की जीत से एक बार फिर यह साबित भी हो गया है. जबकि केरल की वायनाड सीट से राहुल पिछली बार संसद पहुंचे थे.

ऐसी खबरें आ रही हैं कि राहुल गांधी संसद भवन में सिर्फ रायबरेली सीट का ही प्रतिनिधित्व करेंगे और केरल के वायनाड सीट से अपने सांसद पद को छोड़ सकते हैं. हालांकि केरल के कांग्रेस नेताओं को अभी भी नहीं पता कि उनके मन में क्या है. अब कांग्रेस नेता यहां की पहाड़ी सीट पर उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए बूथ लेवल वोटर लिस्ट और जरूरी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और मालाबार से नवनिर्वाचित सांसद ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड सीट से ही सांसद रहने की पूरी संभावना है.’ उन्होंने बताया कि ‘वायनाड में अपने चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कई बार दोहराया कि वे इस सीट को नहीं छोड़ेंगे. वायनाड से उनका भावनात्मक लगाव भी है.’

क्या प्रियंका गांधी करेंगी प्रतिनिधित्व?
संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार राहुल गांधी को एक सीट छोड़नी होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उस एक सीट का प्रतिनिधित्व प्रियंका गांधी करेंगी? क्योंकि राहुल गांधी के एक सीट खाली करने पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार किसे बनाती ये देखना होगा।

आसान हो सकती है प्रियंका की राह
राहुल को दोनों ही सीटों से जीत मिली है. ऐसे में उन्हें संवैधानिक रूप से एक सीट खाली करनी पड़ेगी. खाली होने वाली सीट से कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाएगी, अब ये चर्चा शुरू हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को मौका दे सकती है. राहुल गांधी ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि वो संसद में रायबरेली का नेतृत्व करेंगे या वायनाड का. हालांकि, राजनीति के जानकारों का मत है कि राहुल अपनी बहन प्रियंका को संसद का सुरक्षित पैसेज देने के लिए रायबरेली सीट खाली करेंगे. प्रियंका रायबरेली के सियासी समीकरण, भूगोल और स्थानीय नेतृत्व से वह पूरी तरह वाकिफ हैं. इसके अलावा, यह कांग्रेस की कांग्रेस की पारंपारिक सीट रही है. ऐसे में प्रियंका का यहां से जीतना आसान हो सकता है.

दोनों सीटों पर बंपर जीत
मालूम हो कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में राहुल गांधी ने अपनी दोनों ही सीटों से बंपर वोटों से चुनाव जीता है। वायनाड सीट से राहुल गांधी को 3 लाख 64 हजार वोटों से जीत मिली है, जबकि रायबरेली सीट 3 लाख 90 हजार वोटों से विजय हासिल की है।

चर्चा के बाद होगा फैसला
रायबरेली में राहुल गांधी की जीत से पहले सोनिया गांधी यहां से सांसद थीं. ऐसे में यह प्रियंका गांधी के लिए अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने के लिए सबसे सुरक्षित सीट हो सकती है. कुछ समय पहले एक मीडिया हाउस से बातचीत में जब प्रियंका पूछा गया था कि क्या वह भविष्य में चुनाव लड़ना पसंद करेंगी, तो उनका जवाब था – यदि जनता को लगता है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए तो मैं जरूर ऐसा करूंगी.

बता दें कि राहुल गांधी जिस सीट से इस्तीफा देंगे वहां उप-चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव परिणामों के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि मैं रायबरेली और वायनाड के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं चर्चा करने के बाद फैसला लूंगा कि मुझे किस सीट पर रहना है. दोनों सीटों से तो सांसद नहीं रह सकता.

यह भी पढ़ें…

सरकार बनाने की कोशिशें हुई तेज… अहम भूमिका में दिखें नीतीश-नायडू

अब NDA को 300 का इंतज़ार… क्या I.N.D.I.A. भी बना सकती है सरकार?

बिखरा 400 पार का सपना! NDA बहुमत पर BJP की आस धूमिल

Back to top button