भ्रष्टाचार में भी दिखा अफसरों की दरियादिली… कैश नहीं तो EMI में ले रहे हैं रिश्वत

Bribe on EMI: आपने लोन, होम लोन और गाड़ी की ईएमआई तो सुनी होगी, लेकिन अब रिश्वत की भी EMI बांधी जा रही है। रिश्वतखोर अफसर अब पीड़ितों का बोझ कम करने के लिए ईएमआई के रूप में रिश्वत की रकम ले रहे हैं। गुजरात से कुछ इस तरह का मामला सामने आया है, जिससे हर कोई चौंक गया। साल 2024 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस तरह के 10 मामले दर्ज किए और जांच शुरू की. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा?

एसीबी निदेशक शमशेर सिंह ने कहा कि इस तरह के मामले में पीड़ित काम शुरू होने से पहले पहली किस्त दे देते हैं, फिर काम पूरा होने पर बाद बाकी राशि दी जाती है. उन्होंने कहा कि ‘किस्तों’ में रिश्वत लेने का यह तरीका नया नहीं है. यह काफी समय से चल रहा है. ईएमआई की तरह रिश्वत देने वाले कभी-कभी मन बदल लेते हैं और दूसरी या कोई और किस्त देने के बजाय एसीबी से संपर्क करते हैं.

इसी तरह का मामला मार्च में सामने आया. गुजरात जीएसटी अफसरों को लीड करने का दावा करने वालों ने अहमदाबाद में एक मोबाइल शॉप के मालिक से 21 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. दुकान के मालिक ने शुरुआती किस्त के रूप में 2 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद उसने एसीबी से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. एसीबी ने जाल बिछाया और पहली किस्त लेने वालों में से एक को अरेस्ट कर लिया.

किस्तों में मांगी गई थी रिश्वत की रकम
सूरत के एक ग्रामीण को अपना खेत समतल करना था, इसके लिए उससे 4 अप्रैल को 85 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए ग्रामीण से किस्तों में रिश्वत की रकम मांगी गई। पहले 35 हजार रुपये और फिर 3 ईएमआई में बाकी रकम चुकाने की बात कही गई।

EMI में घूस लेने के कई मामले आए
एक मामला साबरकांठा से भी सामने आया है, जहां दो पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित के सामने किस्तों में पैसे देने का विकल्प रखा गया था। इसके तहत पहली किस्त में मिले 4 लाख रुपये लेकर पुलिसकर्मी भाग गए। एक अन्य मामले में साइबर क्राइम पुलिस के एक अधिकारी ने 4 ईएमआई में 10 लाख रुपये मांगे थे। इसे लेकर एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि किस्तों में रिश्वत लेने का मामला तेजी से बढ़ रहा है। इसी साल 10 केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें…

Stock Market का सबसे बड़ा घोटाला’- राहुल गांधी, PM मोदी समेत शाह पर उठाए सवाल, JPC जांच की मांग

Elon Musk का चौंकाने वाला फैसला, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोर्न वीडियोज की मंजूरी?

सरकार ने घटाया कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स…नई दरें आज से लागू

Back to top button