नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

Election Result: जहां लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। इस बाबत आज दिल्ली में आज NDA संसदीय दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया और उन्हें संसदीय दल का नेता चुना गया है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

आज वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भाजपा के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर एक-एक करके सभी ने अपना अनुमोदन दिया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हमारा NDA का परिवार बढ़ा है। गठबंधन हमारा कमिटमेंट है। तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। आज शाम को वो राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

सूत्र: सोशल मीडिया

बैठक में बीजेपी और उसके अन्य सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल हैं। इसके अलावा NDA के सभी राज्यसभा सांसद, बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कई नेता मौजूद हैं। नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत बीजेपी और NDA के कई नेता मौजूद हैं।

सूत्र: सोशल मीडिया

इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है। संसदीय दल की बैठक में नीतीश ने कहा कि, ठहमारी पार्टी समर्थन करती है। हम सब साथ रहेंगे। जो इधर उधर जीते अगली बार सब हारेंगे। अगल बार विपक्ष के पास कोई मौका नहीं होगा। जो काम बचा है सब मोदी पूरा करेंगे। हम सबकर मिलकर इनके साथ रहेंगे। इनकी बातों को मानेंगे। जो इधर उधर करना चाहता है उसे लाभ नहीं होगा। हम चाहते हैं आज ही शपथ हो जाए। इस दौरान सीएम नीतीश ने मोदी जी के पैर भी छुए”

ऐसा भी बताया जा रहा है कि, नरेंद्र मोदी आज ही सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं। NDA सासदों की बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी सीधे राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं और NDA सहयोगियों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

इसके पहले BJP के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल की बैठक में कहा था कि, नरेन्द्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जोशी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जुटे राजग नेताओं को बताया था कि शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे होगा।

यह भी पढ़ें…

हारकर भी यूपी की 16 सीटें पर बसपा बनी BJP की ‘मददगार’…

सरकार बनाने की कोशिशें हुई तेज… अहम भूमिका में दिखें नीतीश-नायडू

राहुल गाँधी की सीट पर प्रियंका की एंट्री, चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास?

Back to top button