
रणबीर के और करीब आई तृप्ति डिमरी, बॉलीवुड गलियारे में चर्चा?
Tripti Dimri: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से तृप्ति बड़ी स्टार बन गईं। तृप्ति के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस की खुशी डबल हो गई है, क्योंकि उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई में अपने लिए एक अलीशान बंगला खरीद लिया है।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में कुछ मिनटों का किरदार निभा कर रातों रात स्टार बनी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस फिल्म के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। ‘भाभी 2’ का रोल कर नेशनल क्रश बन चुकी एक्ट्रेस से जुड़ी अब एक खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि 30 साल की ‘एनिमल’ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने मुंबई में अपना एक आलीशान बंगला खरीदा है। उन्होंने यह बंगला बांद्रा वेस्ट एरिया के कार्टर रोड पर खरीदा है।

करोड़ों में है कीमत
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह बंगला 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। यह ग्राउंड प्लस दो मंजिला बंगला है। इस बंगले की कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं, डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, तृप्ति ने अपनी इस प्रॉपर्टी के लिए 70 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क दे दिया है।

तृप्ति डिमरी हाल ही में IMDb की सबसे ज्यादा देखे जाने वाले भारतीय स्टार्स की टॉप 100 लिस्ट में शामिल हुईं थीं। वहीं, अब उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह 2023 में ‘एनिमल’ में दिखाई दी थीं।

इस फिल्म के बाद उनके हाथ में अब कई प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में दिखाई देने वाली हैं, जो दिवाली पर रिलीज होने वाली है।