T20 World Cup 2024: बुमराह के आगे बाबर की टीम हुई ढेर, पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में हुए T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रविवार 10 जून को 6 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों का टारगेट दिया था। टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 42 रन बनाए।

T20 World Cup 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी लो स्कोरिंग और रोमांचक रहा। इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला, जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में 19.0 ही बल्लेबाजी कर सकी। इस दौरान उसने सिर्फ 119 रन बनाए। 120 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन बना सकी।

अक्षर ने 16वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए
कोई एक ओवर अक्षर या जडेजा में से किसी एक को करना था। 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 83 रन था। आखिरी पांच ओवर में उन्हें 37 रन की जरूरत थी। इमाद वसीम और शादाब खान क्रीज पर थे। कप्तान रोहित ने 2022 में पाकिस्तान की टीम जैसी गलती नहीं की और आखिरी ओवर के लिए स्पिनर को नहीं बचाया। रोहित ने 16वां ओवर अक्षर को थमाया और अक्षर ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ दो रन दिए। यहां से भारत ने मैच में वापसी की।

रिजवान का आउट होना टर्निंग पॉइंट

इमाद वसीम बल्लेबाजी के लिए आए। दूसरे छोर पर रिजवान टिके हुए थे। हालांकि, वह भी फंसे हुए थे। बुमराह 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 44 गेंद में 31 रन बना सके। बुमराह ने यहां से मैच भारत की ओर घुमा दिया।

टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ भारत के दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। उनका नेट रन रेट +1.455 है। टीम इंडिया फिलहाल अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं, यूएसए चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर है। दो मैचों में उसे दो हार मिली है। कनाडा दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। 

Back to top button