Kota Factory Season 3: कोटा जीत की तैयारी में ‘सचिव जी’, सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट
Kota Factory 3 Trailer: जितेंद्र कुमार पंचायत 3 के साथ ओटीटी पर पहले से ही धमाका मचा रहे हैं। अब कोटा फैक्ट्री के का तीसरा सीजन रिलीज किया जा चुका है जिसमें एक बार फिर जितेंद्र कुमार जीतू भैया बनकर लौटे हैं। इसे देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
पंचायत सीजन 3 की सुपर सफलता के बाद, फैंस बेसब्री से कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं. अब मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. जिसमें सभी के पसंदीदा जीतू भैया अपने छात्रों को अच्छी रैंक के साथ आईआईटी प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने में मदद करने के लिए कक्षाओं में लौट आए. इस बार, उनके साथ संस्थान में साथी शिक्षक के रूप में तिलोत्तमा शोम भी शामिल हुई हैं.
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के ट्रेलर की शुरुआत जीतेंद्र कुमार के जीतू भैया से होती है, जो एक पॉडकास्ट शो में बात करते हैं, जहां वह कहते हैं कि इसके लिए आवश्यक तैयारी के बजाय उस सीट को पाने के विचार को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है. वह कहते हैं, ”जीत की तयारी नहीं, तयारी ही जीत है भाई.” आने वाले एंट्रेंस परीक्षाओं के दबाव के कारण क्लास के अंदर तनाव बढ़ जाता है, वैभव (मयूर मोरे) और उसके दोस्तों को शक होता है कि वे एग्जाम में सफल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं या नहीं.
Kota Factory 3 Trailer में स्टूडेंट्स की परेशानी, उनकी कन्फ्यूजन और भविष्य को लेकर टेंशन देखने को मिली है। TVF की मोस्ट लव्ड सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ के तीसरे सीजन का ट्रेलर देख फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। शो के एक फैन ने कमेंट किया, ‘ये टीवीएफ का शो है, कंटेंट की गारंटी ले सकता हूं। ‘कोटा फैक्ट्री 3’ नेटफ्लिक्स पर 20 जून को रिलीज हो रहा है।