Anupamaa: शाह निवास में खुलेगी गुलाटी की पोल, अनुज जीतेगा अनुपमा का दिल

Anupama: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड में गुलाटी का सच सामने आएगा। तो वहीं दूसरी तरफ अनुज वनराज सच सामने लाने में जुटा हुआ है।

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपल और टीटू की शादी में गुलाटी केटरिंग के सारे इंतजाम करेगा। जब से वनराज शाह को यह पता चला है कि गुलाटी भी अनुपमा का दुश्मन है और वह उसे जलील करने में एक कदम भी पीछे नहीं रहता है। तब से वनराज शाह ने गुलाटी को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। अनुज कपाड़िया वनराज शाह को गुलाटी के बारे में बताने की कोशिश करेगा, लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनेगा। अब फैन थ्योरीज की मानें तो शाह निवास में ही गुलाटी का सच सामने आएगा।

शाह निवास में खुलेगी गुलाटी की पोल

इधर जहां गुलाटी शाह निवास में कदम रख चुका है, तो यशदीप, बीजी और श्रुति भी अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं। देविका अनुपमा की मदद के लिए वापस आ चुकी है वहीं अनुज, आध्या और बाकी सभी लोग भी यहीं हैं। शो के सभी किरदार इस शादी में इकट्ठे हो रहे हैं। गुलाटी जहां अनुपमा को बेइज्जत करने में लगा है, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा, अनुज और देविका कई सच एक साथ सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ यह बात कि वनराज टीटू की शादी में किस औरत को बुलाने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कॉकरोच मिस्ट्री अभी बाकी है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

Anupamaa की अभी की कहानी की बात करें तो आध्या अभी भी अपनी मां को पसंद नहीं करती है। अनुपमा के बाकी सभी बच्चे तो उससे नफरत करते ही हैं, लेकिन उसके नाती-पोतों के दिमाग में भी अनुपमा के खिलाफ जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। अब देखना होगा कि सीरियल की कहानी किस तरह आगे बढ़ती है और क्या तपिश अनुपमा के बेटे समर की जगह आ सकेगा। 

Back to top button