शाहरुख खान की मदहोश करने वाली खुशबू का राज…किंग खान का फेवरेट परफ्यूम?
शाहरुख खान के परफ्यूम पर दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा तक मीडिया के सामने बात कर चुकी हैं। यहां तक कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी अपने इंटरव्यू में किंग खान की मदहोश करने वाली खुशबू के बारे में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ ही अपने चार्म और शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। खासतौर पर उनका यूनिक अपीयरेंस लोगों को खूब भाता है। शाहरुख बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में से एक हैं, जिनका आकर्षण जबरदस्त है। उनसे मिलने वाले अक्सर यह कहते हैं कि शाहरुख बेहतरीन परफ्यूम लगाते हैं। तो आईए जानते की आखिर कौन सा परफ्यूम अभिनेता शाहरुख खान इस्तेमाल करते है।
Shah’s favourite colognes for many years now have been ‘L'Eau Diptyque’ and ‘Dunhill Icon Alfred Eau De Parfum’, which he usually buys from London… and yes, I am in the long line of women to tell you that he always smells absolutely divine! @iamsrk ♾️♥️ #ShahRukhKhan pic.twitter.com/vaBY1sgW9Q
— Samina ✨ (@SRKsSamina_) July 28, 2023
शाहरुख की फेवरेट परफ्यूम
हाल ही में जीक्यू मैगजीन के एक इंटरव्यू में शाहरुख ने राज खोलते हुए बताया कि वे कई सालों से अपनी फेवरेट परफ्यूम ‘L’Eau Diptyque’ और ‘Dunhill Icon Alfred Eau De Parfum’ खरीदते आए हैं जिसे वे आमतौर पर लंदन से खरीदते हैं।
शाहरुख के साथ काम कर चुकी कई हसीनाओं ने तो उनके बदन से आने वाली खुशबू को लेकर कई बार कैमरे के सामने खुलकर बात भी की है। जो लोग शाहरुख से मिल चुके हैं, उनका भी यह कहना है कि शाहरुख की खुशबू कमाल की है। दरअसल, हाल ही में शाहरुख ने एक इंटरव्यू में इसका राज खोला है। उन्होंने बताया कि वे खास तरह का परफ्यूम लगाते हैं, जिसे वे लंदन से खरीदते हैं और स्पेशल तरीके से अप्लाई करते हैं।