सेंसेक्स, Silver और Bitcoin में जबदस्त उछाल? जानिए नए आंकड़े…
Share Market: इस समय मार्केट में सेंसेक्स, चांदी के दाम और बिटकॉइन की वैल्यू में एक प्रतिस्पर्धा चल रही है. इनमें से कौन पहले 1 लाख के मार्क को छुएगा. सेंसेक्स, सिल्वर और बिटकॉइन तीनों ने ही जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है.
इस समय मार्केट में ‘कौन बनेगा लखपति? की चल रही है. ये जंग छिड़ी है स्टॉक मार्केट इंडेक्स ‘Sensex’, बहुमूल्य धातु ‘Silver’ यानी चांदी और क्रिप्टोकरेंसी ‘Bitcoin’ के बीच, क्योंकि इनकी वैल्यूएशन जिस रफ्तार से बढ़ रही है, तीनों में 1 लाख का आंकड़ा छूने की होड़ बनी हुई है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मामले में एक लाख के आंकड़े को सबसे पहले चांदी छुएगी. ये बात मार्केट के आंकड़े भी दिखाते हैं. फिर वह चाहे चांदी का हाजिर बाजार हो या एमसीएक्स का डेटा.
चांदी में रिकॉर्ड की उम्मीद
दिल्ली के हाजिर बाजार में चांदी का भाव 95,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर चुका है. वहीं कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर चांदी का भाव हाल में 96,493 रुपए प्रति किलोग्राम तक के लाइफटाइम हाई तक पहुंच चुका है. जबकि पिछले महीने एमसीएक्स पर चांदी करीब 84,455 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रही थी. इस तरह देखें तो चांदी का भाव महज एक महीने में 14 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी हेड अनुज गुप्ता के हवाले से ईटी की खबर में कहा गया है कि चांदी इसी साल के आखिर तक एक लाख के मार्क को छू सकती है. जबकि लॉन्ग टर्म में इसका दाम 1.10 लाख रुपए प्रति किलो तक जाएगा.
सेंसेक्स हुआ लाइफटाइम हाई
दूसरी तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का शेयर इंडेक्स सेंसेक्स हर दिन एक नया लाइफटाइम हाई रिकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्स 77,145.46 अंक के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच चुका है. साल 2024 में ये 4,570 पॉइंट यानी 6.3% तक चढ़ चुका है.
सेंसेक्स के 1 लाख पॉइंट तक पहुंचने को लेकर मार्केट एक्सपर्ट नवीन माथुर का कहना है कि सेंसेक्स वित्त वर्ष 2027-28 के आखिर तक एक लाख के मार्क को छू लेगा. वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना कि 2029 तक सेंसेक्स 1.5 लाख के मार्क को छू लेगा.
बिटकॉइन नई ऊँचाई की ओर?
अगर बात क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की करें तो इसकी वैल्यू में 61 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. बिटकॉइन 25,600 डॉलर की वैल्यूएशन से खबर लिखे जाने तक 66,790 डॉलर की ऊंचाई तक पहुंच चुका है. साल 2023 से ही इसकी वैल्यू लगातार ग्रोथ कर रही है. जबकि साल 2022 में ये 16,530 डॉलर तक गिर गया था. साल 2024 में ये एक बार तो 73,000 डॉलर की ऊंचाई तक भी जा चुका है.