T20 world cup 2024: फ्लोरिडा में बुरे हैं हालात, भारत-कनाडा का मैच हो सकता है रद्द
India vs Canada Playing XI: शनिवार 15 जून को फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 33वां मुकाबला खेलेगी। फ्लोरिडा में बारिश लगातार हो रही है और संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रह सकती है।
इंडिया वर्सेस कनाडा T20 world cup 2024 का 33वां मैच आज यानी शनिवार 15 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेला जाना है। भारतीय टीम T20 world cup 2024 के अगले राउंड यानी सुपर-8 में ़पहुंच चुकी है, ऐसे में यह उनके लिए सिर्फ एक औपचारिक मैच ही होने वाला है। ऐसे में रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर प्लेइंग XI में बदलाव कर सकते हैं, ताकि बेंच गर्म कर रहे खिलाड़ियों को भी मैच प्रैक्टिस करने का मौका मिले।
फ्लोरिडा में बारिश लगातार हो रही है और संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रह सकती है। ऐसी परिस्थिति में हो सकता है कि भारत और कनाडा के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया जाए। वैसे टीम इंडिया ने अपने पहले तीन ग्रुप मुकाबले जीत लिए हैं और ये टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी हैं। अगर चौथा मैच नहीं होता है और रद्द कर दिया जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे और भारत कुल 9 अंको के साथ सुपर 8 में पहुंचेगा।।
फ्लोरिडा में भारत का रिकॉर्ड
फ्लोरिडा में भारत ने आठ टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम पांच मैच जीतने में सफल रही है, जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया है. विराट का बल्ला फ्लोरिडा में भी खामोश रहा है. विराट ने यहां पर तीन मैचों में 63 रन बनाए हैं
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
भारत संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज