ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की नई पेशकश e-scooter Ampere Nexus, जानें कीमत और फीचर्स
ई-मोबिलिटी खंड ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस (Ampere Nexus) पेश किया.ई-मोबिलिटी खंड ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस (Ampere Nexus) पेश किया.e-scooter Ampere Nexus: ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के ई-मोबिलिटी खंड ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस (Ampere Nexus) पेश किया. इसकी चेन्नई में शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है,
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के विजय कुमार ने एक कार्यक्रम में उत्पाद को औपचारिक रूप से बाजार में उतारा.
ये हैं फिचर्स
- ट्विन सस्पेंशन के साथ श्रेणी में सबसे बेहतरीन हाइब्रिड स्विंग आर्म
- एयर-कूल ऑर्किटेक्चर के साथ श्रेणी में सबसे बेहतरीन एयरो डाइनेमिक्स
- नेक्स आर्मर इनेबल्ड लोड-स्ट्रेटिफाइड डिज़ाइन के साथ चार गुना मजबूत चेसिस
- स्मार्टसेंस तकनीक के साथ 7 टीएफटी टचस्क्रीन और नेक्स्ट आईओ के साथ लाइटनिंग फास्ट से बूट टाइम
- 1.3 गुना अधिक लाइफ साइकिल और 3 घंटे 22 मिनट के सबसे तेज़ चार्जिंग समय के साथ सबसे सुरक्षित एलएफपी केमेस्ट्री
- श्रेणी में सबसे बेहतरीन सबसे चमकदार डायमंड कट हेडलैंप और आर्कटिक टर्न से इंस्पायर्ड टेललैंप
- हल्के एल्यूमीनियम ग्रैब हैंडल के साथ डिजाइन की गई बड़ी सीट।
11 ‘टचपॉइंट’ पर होगा उपलब्ध
कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि इसके बाद यह ई-स्कूटर चेन्नई में एम्पीयर के 11 ‘टचपॉइंट’ पर उपलब्ध होगा. एम्पीयर नेक्सस को पूरी तरह से कंपनी के तमिलनाडु के रानीपेट स्थित प्लांट में डिजाइन और विकसित किया गया है. यह 30 फीसदी अतिरिक्त बैटरी जीवन और ‘मिड-माउंट’ शक्तिशाली ड्राइव प्रदान करता है.
बयान के अनुसार, स्कूटर की शोरूम कीमत 1,09,000 रुपये है और यह 4 रंगों- Zanskar Aqua, Indian Red, Lunar White and Steel Grey में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें…
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जाने वजह…
Truecaller का नया फीचर! कॉल पर आपकी आवाज में बात करेगा AI
Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी 3 नई बाइक्स, एडवेंचर का बढ़ेगा रोमांच