कश्मीर में दहशतगर्दों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Jammu-Kashmir Encounter: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है, जिसके बाद से सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के घिरे होने का अंदेशा है, जिसको लेकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
दरअसल, पुलिस को बांदीपोरा जिले के अरगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स और बांदीपोरा पुलिस के जवानों ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और फिर जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई.
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात घेराबंदी और खोज अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया, मुठभेड़ स्थल पर एक शव देखा गया है जबकि इलाके में और आतंकवादियों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है। मुठभेड़ के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने और एक सुचारू, सुरक्षित तथा घटना-मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने की सलाह दी. केंद्र के सख्त निर्देश के मद्देनजर, सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में आतंकवादियों और उनके समर्थकों को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें…
कुकी उग्रवादियों का हमला, मणिपुर CRPF के दो जवान शहीद
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किए मंसूबे
फिर बिगड़े मणिपुर के हालात, उपद्रवियों के हमले में पुलिस कमांडो सहित तीन की मौत