EVM पर शुरू हुआ सियासी घमासान… राहुल गाँधी की पोस्ट पर सीएम शिंदे का वॉर
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से रविंद्र वायकर ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) से चुनाव लड़ा था। वे री-काउंटिंग में 48 वोटों से जीते थे। इस जीत के बाद से ही उनपर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। शिवसेना शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग को चेतावनी जारी की। उन्होंने चुनाव आयोग को आसानी समझौता करने वाला बताकर कहा कि हम अदालत जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारे प्रत्याशी ने अमोल कीर्तिकर ने सीट जीत ली है। हम अदालत जाएंगे।
उन्होंने चुनावा आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, यह ‘आसानी से समझौता करने वाला’ बन गया है। आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि अगर ईवीएम नहीं होती, तो भाजपा 40 सीटें भी नहीं जीत पाती।”
ईवीएम से छेड़छाड़ पर भी शुरू हुआ विवाद
रविवार से ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 4 जून को वोटों की गिनती के दौरान वायकर के एक रिश्तेदार को ईवीएम से “कनेक्ट” मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए देखा गया था।
एलन मस्क ने ऐसा क्या कहा ?
दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठा दिया था. 16 जून को उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया था. कहा था कि EVM को हैक किया जा सकता है और इसे खत्म किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी चुनावों से ईवीएम को हटाने की मांग की थी.
एलन मस्क ने यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया था.
राहुल गांधी ने एवं को लेकर उठाये सवाल
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की एक पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए और कहा, “भारत में ईवीएम एक ‘ब्लैक बॉक्स’ है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं।
राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की ओर अग्रसर होता है।” उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट को टैग किया, जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई की उत्तर-पश्चिम सीट से 48 वोटों से चुनाव जीतने वाले शिवसेना के उम्मीदवार रवींद्र वायकर के एक रिश्तेदार के पास एक फोन था, जिससे ईवीएम अनलॉक हो जाती है।
राहुल गाँधी कि पोस्ट पर सीएम शिंदे का वॉर
मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके एक्स वाले बयान पर कटाक्ष किया और पूछा कि क्या वह इस्तीफा देंगे और अपनी जीती हुई दोनों सीटों से फिर से चुनाव लड़ेंगे।
शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी दो जगहों से जीते हैं। वहां भी वही ईवीएम रखी गई थी, तो उन्हें कहना चाहिए कि ईवीएम मशीन हर जगह खराब थी और उन्हें इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ना चाहिए। क्या ऐसा होगा? हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों से जीत हासिल की।
विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
अमित मालवीय ने कहा कि एलन मस्क या जिसे भी ऐसा लगता है कि EVM को हैक किया जा सकता है वो भारत के चुनाव आयोग के पास जाकर इस पर बात कर सकता है.
वहीं, राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि EVM सुरक्षित है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अलग-अलग पोस्ट के साथ लार्ज लैग्वेंज मॉडल और एआई को लेकर अपनी बात रखी है।
लार्ज लैंग्वेज मॉडल को लेकर अपना मत रखते हुए चंद्रशेखर लिखते हैं कि एलएलएम का “बकवास कंटेंट” उन मॉडलों से आता है जिन्हें ऐसी सामग्री/डेटासेट पर प्रशिक्षित किया जाता है जो बेहतर इस्तेमाल के लिए क्वालिटी की गारंटी नहीं देते हैं।
यही वजह है कि कई स्थितियों में अरबों डॉलर के जेमिनी/चैटजीपीटी को बकवास करते पाया गया है। जो कि शर्मनाक दृश्य होते हैं।
चुनाव आयोग का इस पर क्या कहना?
चुनाव आयोग ने मुंबई में EVM हैकिंग के आरोपों को खारिज कर दिया था. मुंबई की रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा था कि ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं और EVM को अनलॉक करने के लिए किसी OTP की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा था कि EVM को किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है. ईवीएम के बारे में गलत सूचना फैलाने और भारतीय चुनाव प्रणाली में संदेह पैदा करने के लिए न्यूज पेपर को नोटिस जारी किया है.
EVM को लेकर उठ रहे विवाद पर चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि EVM पर गलत ख़बर फैलाई गई है और सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा, “EVM में अनलॉकिंग के लिए कोई OTP नहीं आती है, जो खबर चल रही है वो पूरी तरह से गलत है. ईवीएम किसी मशीन से जुड़ा हुआ नहीं होता है.”
EVM को लेकर उठ रहे विवाद पर चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि EVM पर गलत ख़बर फैलाई गई है और सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा, “EVM में अनलॉकिंग के लिए कोई OTP नहीं आती है, जो खबर चल रही है वो पूरी तरह से गलत है. ईवीएम किसी मशीन से जुड़ा हुआ नहीं होता है.”
यह भी पढ़ें…
शिकागो यूनिवर्सिटी के मुस्लिम छात्र का विवादित बयान…अमेरिका को बताया कैंसर?
ईद उल अजहा पर इबादत में झुके हजारों सिर, अमन चैन की मांगी दुआ
बिना सदस्यता G7 गुट में मोदी की एंट्री, क्यों है भारत की ज़रूरत?