Ind vs Aus: टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत, शुभमन गिल ने बनाया अर्धशतक

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं।

मैच के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। बारिश की वजह से पूरे दिन 55 ओवर का खेल ही हो पाया था। दूसरे दिन मैच आधा घंटा पहले शुरू किया गया।

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरु किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 105.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए।

इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 36 ओवर में 86 रन बना लिए हैं। इस वक्त चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं।

भारत की पारी, रोहित और गिल हुए आउट

भारत को सिडनी टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत मिली। उपकप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 70 रन की साझेदारी हुई, लेकिन रोहित शर्मा 26 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए।

भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 100 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। ये शुभमन गिल के टेस्ट करियर का ही नहीं, बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा।

हालांकि, अगली ही गेंद पर वे आउट भी हो गए। उनको पैट कमिंस ने कैमरोन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई, स्मिथ ने जमाया शतक

मैच के दूसरे दिन भारत के खिलाफ सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे स्मिथ ने 200 गेंद का सामना करने के बाद 13 चौके की मदद से अपना 27वां टेस्ट शतक पूरा किया।

दूसरे दिन भारत को पहला सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। 91 रन बनाकर खेल रहे लाबुशाने को उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवाया।

Back to top button