हारिस राउफ-PAK क्रिकेट फैन के बीच लड़ाई…, शर्मसार करने वाला VIDEO आया सामने

Haris Rauf: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेट फैन और हारिस राउफ के बीच में जबर्दस्त लड़ाई देखने को मिल रही है।

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का सुपर 8 राउंड खेला जाएगा। सुपर 8 राउंड के लिए पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी। इसी बीच पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हारिस रऊफ एक फैन से लड़ते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हारिस राउफ ने फैन के इंडियन होने की बात की

इस वीडियो में हारिस राउफ ने फैन के इंडियन होने की बात भी कही, जिस पर फैन ने पलटकर जवाब में कहा कि पाकिस्तान से हूं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग राउंड से ही बाहर हो गई है। इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अमेरिका का ही है।

हालांकि यह वीडियो कौन से मैच के बाद का है और किस तारीख है, यह पता नहीं चल पा रहा है। इस वीडियो में हारिस राउफ की पत्नी उन्हें रोकने की बहुत कोशिश करती हैं, लेकिन यह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उनकी एक भी नहीं सुनता है।

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में टीम के बाहर होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पांच अन्य खिलाड़ियों मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शादाब खान और आजम खान ने टी-20 विश्व कप में अपने खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान लौटने से पहले लंदन में छुट्टियां बिताने का फैसला किया है। ये छह खिलाड़ी मंगलवार को शेष टीम के साथ पाकिस्तान नहीं पहुंचेंगे।

Back to top button