T20 World Cup 2024: सुपर 8 मैचों की शुरुआत आज से, कल भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान
टी20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर 8 मैचों की शुरुआत आज से हो गई है, जबकि इंडिया और अफगानिस्तान की भिड़ंत कल यानी 20 जून को होगी। पहला मैच यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप के ग्रुप मैचों का दौर खत्मऔर अब आज 19 जून से सुपर 8 मैचों की शुरुआत होने वाली है। सुपर 8 का पहला मैच यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया कल यानी गुरुवार 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। यूएसए ने ग्रुप ए से और साउथ अफ्रीका ने ग्रुप डी से सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई किया है। इस वक्त दोनों टीमें सुपर 8 के ग्रुप 2 का हिस्सा हैं, जिसमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल है। सुपर 8 का पहला मैट एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्डकप में इस बार सबसे कम रहा रन रेट
T20 World Cup 2024 के ग्रुप दौर की बात करें तो बॉलरों के ‘डॉमिनेशन’ के बीच यह राउंड क्रिकेटप्रेमियों को मजा नहीं दे सका। टी20 मैचों में चौकों-छक्के देखने के आदी हो चुके फैंस को इस टूर्नामेंट ने अब तक निराश ही किया है। ग्रुप दौर में 37 मैच हो सके, तीन बारिश की भेंट चढ़ गए। इन 37 मैचों में रन रेट 6.71 का रहा जो कि अब तक का न्यूनतम है। इससे पहले कोरोना के के साये तले हुए 2021 के एडिशन में 7.43 के औसत से रन बने थे। मौजूदा वर्ल्डकप में गेंद के बैट पर दबदबे को इसी बात से समझा जा सकता है कि किसी मैच में बॉलर के खिलाफ 50 से अधिक रन नहीं बने।
यूएसए वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच से ज्यादा लोगों को दिलचस्पी 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में होगी, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा खेली है और तीन मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंची है। यहां तक कि राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को भी हरा दिया था। इसका फायदा भारतीय टीम उठाना चाहेगी, लेकिन भारत के लिए चिंता का कारण ये है कि न्यूयॉर्क में भारतीय बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।