IND vs AFG: ताश के पत्तो की तरह बिखरी अफगानिस्तान, भारत ने 47 रनो से जीता मैच
IND vs AFG Highlights: भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का सिलसिला जारी है। भारत ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मैच में 47 रन से विजयी परचम फहराया।
T20 world cup 2024: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में आज का मुक़ाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रनो पर ही ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (26) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। T20 world cup 2024 के इस मुकाबले में नजीबुल्लाह जादरान (19), गुलबदीन नायब (17), और मोहम्मद नबी (14) और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 रन का योगदान दिया।
इब्राहिम जादरान (8) और हजरतुल्लाह जजई (2) भी कुछ खास नहीं कर सके भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन शिकार किए। कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने एक- एक विकेट अपने नाम किया।
सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में पांच चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। सूर्या ने हार्दिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।