
एलविश के दोस्त लव कटारिया की ‘बिग बॉस’ में एंट्री, सोशल पर चर्चा तेज
Bigg Boss OTT 3: शुक्रवार को रात 9 बजे से बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 की शुरूवात हो रही है। इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी चर्चा है। इन्हीं में से एक हैं एल्विश यादव के सबसे अच्छे दोस्त, लव कटारिया।
बिग बॉस ओटीटी 3′ शुक्रवार यानी 21 को जून OTT प्लेटफॉम जियो सिनेमा पर शुरू हो रहा है। इसे देखने के लिए इस बार पैसे भी देने होंगे। इस बीच, कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खूब चर्चा है। एक कंटेस्टेंट है जिसकी चर्चा लगातार हो रही है, वो हैं सोशल मीडिया सेंसेशन लव कटारिया। लव की बात करें तो वो शो के पहले सीजन के विनर एल्विश यादव को बहुत अच्छे दोस्त है। आइए आपको बताते हैं कि लव आखिर कौन हैं और क्या करते हैं।
आखिर हैं कौन लव कटारिया ?
यूट्यूबर, मॉडल, एक्टर और बिजनेसमैन Love Kataria, अपने चैनल पर फन वीडियो और व्लॉग बनाने के लिए फेमस हैं। वह एल्विश यादव के साथ अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। अपने कॉलेज के दूसरे साल के दौरान, दिल्ली में फिल्माए गए कुछ वीडियोज वायरल होने के बाद उन्होंने अपना चैनल शुरू किया। चैनल का नाम उन्होंने ‘द बकचोद स्टूडियो’ रखा।।
एल्विश यादव के साथ लव कटारिया की दोस्ती 2020 में शुरुआती कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई जब उन्हें सैंडी नाम के एक दोस्त ने मिलवाया। इस मुलाकात ने उनके बीच एक मजबूत बंधन की नींव रखी और वे जल्द ही करीबी दोस्त बन गए। इसके बाद, लव कटारिया ने व्लॉगिंग में भी उतरने का फैसला किया और ‘लव कटारिया’ नाम से अपना व्लॉगिंग चैनल बनाया