क्या है ‘Dark Web’, जिस पर लीक हुआ UGC NET का पेपर?
Dark Web: नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक मामले पर देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पेपर डार्क नेट पर लीक किया गया है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर डार्क नेट क्या होता है?
What is Dark Net: भारत में हर साल लाखों छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी करते हैं। कई परीक्षाएं तो इतनी कठिन हैं कि जिनके लिए छात्रों को कई सालों तक तैयारी करनी पड़ती है। लेकिन समाज में कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं, जो कुछ घंटों के अंदर ही इन परीक्षाओं के पेपर लीक कर देते हैं और छात्रों की सालों की मेहनत बर्बाद हो जाती है।
कई बड़ी परीक्षाओं के पेपर हुए लीक
दरअसल, पिछले कुछ समय से देश की कई बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. हाल ही में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का पेपर लीक हुआ था, जिसको लेकर पूरे देशभर के छात्रों में आक्रोश देखने को मिला। वहीं, नीट का मामला अभी थमा भी नहीं था कि यूजीसी नेट (UGC NET) का पेपर भी लीक हो गया, जिससे लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया है।
क्या है डार्क वेब?
डार्क वेब पर जाने के लिए आपको इसमें इस्तेमाल होने वाले URL और Extension का पता होना चाहिए। गूगल पर बाकी साइट्स पर आपको .com, .org and .edu जैसे एक्सटेंशन मिलेंगे, लेकिन डार्कवेब पर .onion जैसे एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके एक्सटेंशन में आपको कई सारे लेटर और नंबरों के साथ मिलकर ऐसे शब्द मिलेंगे जिनका इस्तेमाल बहुत कम होता है और उन्हें ढूढ़ना भी काफी मुश्किल है। एन्क्रिप्शन और The Onion Router जैसी नई टेक्नोलॉजी की मदद से लोग डार्क वेब तक पहुंच सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट पर जो हम आसानी से देख पा रहे हैं वह पूरे इंटरनेट का सिर्फ 5 प्रतिशत हिस्सा है, असल में इंटरनेट की दुनिया में काफी कुछ है. डार्क वेब पर ना जाने कितनी साइट्स हैं जिन तक पहुंचने के लिए ट्रिक्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। कहा जाता है कि दुनियाभर में गैर-कानूनी काम के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- फिशिंग, स्कैम, हैकिंग, क्रेडिट कार्ड को बेचना, चोरी, अवैध कंटेंट, अकाउंट हैक करना आदि। इस वेब में लोगों का चुराया हुआ डेटा मौजूद होता है जिसे इलीगल तरीके डार्क वेब पर बेचा जाता है।