भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला आज, लेकिन मौसम बिगाड़ न दे खेल
IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में शनिवार (22 जून 2024) को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का सामना टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में शनिवार (22 जून 2024) कोबांग्लादेश से होगा। यह मुकाबला में एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिलती है तो टीम सेमीफाइनल में लगभग पहुंच जाएगी। भारत ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में ही जीत नसीब हुई है।
कैसी है पिच
इस पिच पर भारत और बांग्लादेश से पहले साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच मैच खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में विशाल स्कोर खड़ा किया था। अमेरिका की टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई थी लेकिन इस टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी थी। यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है लेकिन समय के साथ ये पिच थोड़ी धीमी हो जाती है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा क्योंकि दूसरी पारी में चेज करना यहां मुश्किल हो जाता है।
कैसा रहेगा मौसम?
ये मैच एंटीगा के समयानुसार सुबह 10 बजे से दिन के दो बजे तक खेला जाएगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान तापमान 30 डिग्री तक रहेगा। इस दौरान बारिश की संभावना 18 से 24 प्रतिशत तक जताई गई है। यानी मैच में खलल पड़ सकता है लेकिन इस बात की गुंजाइश नहीं है कि मैच पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ जाए. लेकिन एक बात गौर करने वाली ये है कि ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था और ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत विजेता घोषित कर दिया गया था।
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में ही जीत नसीब हुई है। बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने में माहिर है। खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।