IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनो से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने इस विश्व कप में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

T20 world cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 92 रनों की पारी के दम पर पांच विकेट पर 205 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे लगातर दूसरी हार का सामना करना पडा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। उन्होंने कप्तान मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की।

एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा। भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को दो विकेट मिले।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया 27 जून को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Back to top button