Water Crisis Strike: आतिशी की बिगड़ी तबियत, आप का अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करने का ऐलान..

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में रहने वाले लाखों लोग लंबे समय से पानी की किल्लत से परेशान है. मजबूरी में वो सड़कों पर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर टैंकर का इंतजार करने को मजबूर हैं. इस बीच हरियाणा से दिल्ली को उसके हक का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आप पार्टी अनिश्चितकालीन अनशन के चौथे दिन सोमवार को जब एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की, तो कई चिंताजनक बातें सामने आईं। उनके स्वास्थ्य में आ रही भारी गिरावट को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी।

जल मंत्री की स्वाथ्य को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उनके अनिश्चितकालीन अनशन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में पानी की मांग को लेकर पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. AAP सांसद संजय सिंह ने बताया, “अनिश्चितकालीन अनशन पर विराम लगाया जा रहा है. मौसम ठीक हुआ है, बारिश हुई है, 10 MGD पानी बढ़ा है, स्तिथि बेहतर होगी. पार्टी विपक्षी दलों के साथ संसद में दिल्ली के पानी का मुद्दा उठाएगी.”

आतिशी की तबीयत बिगड़ी
उधर डॉक्टरों ने आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में काफी गिरावट दर्ज की है। उनका वजन भी तेजी से कम हो रहा है। 21 जून को अनशन पर बैठने के पहले आतिशी का वजन 65.8 किलो था, जो अब 63.6 किलो हो गया है। ब्लड शुगर लेवल में भी 28 यूनिट की गिरावट आई है और यह 71 तक पहुंच गया है। उनका ब्लड प्रेशर भी सोमवार को 110/70 दर्ज किया गया। जिस तेजी से आतिशी का ब्लड शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर और वजन घटा है, डॉक्टरों ने उसे खतरनाक बताया है। यूरीन में कीटोन का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा।

संजय सिंह ने उठाया सवाल… ‘बीजेपी कोई विज्ञान बता दे…
आम आदमी पार्टी ने कहा कि साल 1994 में दिल्ली के पानी का कोटा 1005 MGD तय हुआ था और आज दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा है. इसके बाद भी दिल्ली का पानी का कोटा 1005 MGD है लेकिन इस पानी से भी कटौती की जा रही है. दिल्ली के लोग 3 बार से 7 सांसद जिता रहे हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी कोई विज्ञान बता दे कि पानी कैसे बनाया जाए, जब पानी नहीं मिलेगा तो प्रोडक्शन कैसे होगा.

उन्होंने आगे कहा कि आतिशी अन्न त्याग कर अनशन पर बैठी रही, डॉक्टर्स ने अनशन तोड़ने की सलाह दी. कल रात उनकी तबीयत बिगड़ी. LNJP हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल में आतिशी का बल्ड सैंपल चेक कराया गया. बल्ड शुगर लेवल 36 बताया गया. डॉक्टर्स ने कहा कि हॉस्पिटल में एडमिट करना होगा, नहीं तो आतिशी का जीवन जा सकता है.

Back to top button