शेयर बाजार में ज़बरदस्त तेजी, सेंसेक्स 78,000 अंक के पार

Stock Market: विदेशी बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। इससे शेयर बाजार ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए। शेयर बाजार ने आज यानी 25 जून को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,164 और निफ्टी 23,754 के स्तर छुआ। इसके बाद सेंसेक्स 712 अंक की तेजी के साथ 78,053 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही। ये 23,721 के स्तर पर बंद हुआ। आज बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयर्स में सबसे तेजी रही। श्रीराम फाइनेंस के शेयर में 3.95% और एक्सिस बैंक 3.63% की तेजी रही। वहीं मेटल, ऑटो और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिला।

बैंक‍िंंग शेयरों में द‍िखी तेजी
बैंकिंग शेयरों में इस दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्‍स समूह में शामिल एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्‍यादा बढ़त देखने को मिली। इसके उलट पावग्रिड, टाटा स्‍टील और नेस्‍ले इंडिया के शेयरों को बिकवाली की मार। सेंसेक्‍स की 30 कंपनियों में 15 के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, 15 लाल निशान में बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग उच्च स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत गिरकर 85.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 653.97 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

सीमित दायरे में रुपया
आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में बंद हुआ है। सुबह भी रुपया सपाट खुला था। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.46 पर खुली और सत्र के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 83.41 के इंट्राडे उच्च और 83.48 के निचले स्तर पर पहुंच गई।

अंत में भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले 83.44 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 3 पैसे की बढ़त दर्शाता है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 83.47 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें…

सरकार ने घटाया कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स…नई दरें आज से लागू

RBI ने 100 टन सोना वापस मंगाया, जानें विदेश में कितना रखा है गोल्ड

 सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद, पतंजलि के 14 दवाओं पर बैन..

Back to top button