पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान को नौ विकेट हराया

AFG vs SA Semifinal T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

AFG vs SA: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन पर सिमट गई। और इसी के साथ साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अफ्रीका पहली बार ही किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।

साउथ अफ्रीका की आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डि कॉक के रूप में महज 5 रन के स्कोर पर लगा लेकिन इसके बाद कोई नुकसान नहीं हुआ। कप्तान एडन मारक्रम ने आकर पारी को संभाला और रिजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। मारक्रम ने 23 जबकि हेंड्रिक्स ने 29 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाकर पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अफगानिस्तान का साउथ अफ्रीका ने गलत साबित कर दिया। 30 रन बनाने से पहले ही टीम के 6 विकेट गिर गए। कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को यानसन ने बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमातुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, नांगेयालिया खरोटे और मोहम्मद नबी सस्ते में आउट होकर लौटे। मार्को यानसन ने 3, रबाडा ने 2 और नॉर्खिया ने 2 विकेट हासिल किया।

56 रनों का यह स्कोर अफगान‍िस्तान टीम का तो टी20 क्रिकेट में तो सबसे न्यूनतम स्कोर रहा ही, वहीं यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी सबसे कम स्कोर रहा

Back to top button