
घटिया हरकत कर महान बन जाएगी श्रुति, प्यार के बावजूद अनुपमा को मिलेगी मायूसी
Anupamaa: स्टार प्लस के सबसे चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट एण्ड टर्नदेखने को मिल रहे हैं। शो में देखने को मिलेगा कि अनुज, श्रुति से सगाई तोड़ देगा। वहीं अनुपमा भी अपना प्यार कबूल कर लेगी।
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में अमेजिंग ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं. अमेरिका में अनु के साथ बहुत बड़ी घटना होती है और उसे काफी बदनामी झेलनी पड़ती है। अनु अभी भारत आई है ताकि वो डिंपी और टीटू की शादी में शामिल हो सकें। इन सबके बीच अनु को पता चल गया है कि श्रुति ही थी, जिसने उसे बदनाम करने की प्लानिंग की। अनु को पता चल गया है कि श्रुति ने ही फूड क्रिटिक मिस स्मिथ को फूड डिपार्टमेंट को शिकायत करने के लिए कहा था, ताकि अनुपमा के हाथ से सबकुछ छिन जाए।
श्रुति संग सगाई तोड़ेगा अनुज
’अनुपमा’ में दिखाया जाएगा अनुज सगाई की अंगूठी उतार देगा और कहेगा कि तुमने ये चीज किसी और के साथ की होती तो भी मैं माफ कर देता। लेकिन तुमने अनुपमा के साथ ऐसा किया और इसके लिए मैं तुम्हें माफ नहीं कर सकता। अनुज के साथ-साथ यशदीप भी श्रुति पर सवाल खड़ा करेगा। ऐसे में श्रुति कहेगी कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं नहीं चाहती थी कि मान की कहानी फिर से शुरू हो। साथ ही श्रुति कहेगी कि अनुपमा पहले हमारे शहर आई और फिर हमारे घर आ गई और अपनी सौतन को अपने घर में कौन बर्दाश्त कर सकता है।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि श्रुति एक्सेप्ट कर लेता है कि उसने ही ये सब किया है क्योंकि वो अनुज और अनु को साथ में नहीं देख सकती थी। श्रुति कहती है अनु, अनुज से प्यार करती है और इसलिए वो इसे लेकर परेशान है। Anupamaa कहती है कि अनुज से वो प्यार करती है और हमेशा करती रहेगी, लेकिन वो अनुज के पास वापस नहीं जाएगी। अनुज, श्रुति से सगाई तोड़ देगा और अनु की जिंदगी में आने के लिए गिड़गिड़ाएगा।