OnePlus Nord CE4 Lite 5G की सेल शुरू, मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानें कीमत
OnePlus ने मार्केट में तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन्स OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। भारत में आज से इसकी सेल शुरू हो चुकी है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में Oneplus ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लॉन्च किया है। वनप्लस ने CE4 Lite 5G को मिडरेंज सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ उतारा है।आपके पास इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। कंपनी फर्स्ट सेल में ही ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आप इसे अमेजन और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
कीमत और फीचर्स
- Nord CE4 Lite 5G का बेस वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है।
- CE4 Lite 5G का अपर वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
- ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी प्राइम मेंबर्स को बेस वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दे रही है।
- इसमे में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
- इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
इस फोन में 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन पीछे की ओर ग्लास फिनिश मिलती है। वही इस फोन में 5500 एमएएच बैटरी दी गई है जो 80 W फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।