IND vs ENG: टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर इमोशनल हुए रोहित शर्मा?

T20 world cup 2024: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में बुरी तरह हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली। इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ।

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। भारत ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम को हराया। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून (गुरुवार) को सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद कप्तान रोहित इमोशनल दिखे।

दरअसल रोहित का वायरल हुआ वीडियो ड्रेसिंग रूम के बाहर का है. इसमें वे बाहर कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं। भारत की जीत के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे। इस बीच रोहित को देखकर कोहली ने उनको शाबाशी दी। कोहली के पहुंचने से पहले ही रोहित अपना सिर झुकाकर हाथ से आंखों को पोंछते हुए दिखे. इस दौरान दूसरे खिलाड़ी भी आगे बढ़े. दावा किया जा रहा है कि रोहित टीम इंडिया की जीत खुशी में रो पड़े।

रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुलाई की। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। रोहित की इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी। इस टी20 विश्व कप में रोहित का बैटिंग परफॉर्मेंस भारत के लिए काफी अहम साबित हुआ। भारत ने सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।

बता दें कि अब T20 world cup 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में आयोजित होगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें शनिवार शाम भिड़ेंगी.

 

Back to top button