दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 छत गिरने से एक की मौत, कई घायल

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

Delhi Airport Roof Collapse: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 (airport terminal1) पर बारिश (delhi rains) की वजह से छत गिरने से वहां मौजूद कई कारें दब गईं। हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। छत गिरने की यह सुबह 5:30 बजे हुई। वहीं यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट पहुंचने पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। इस घटना से टैक्सी समेत कई वाहन छत के नीचे दब गए हैं। जिन्हें निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।

मुआवजे का ऐलान

वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट जाकर हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गवाने को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को तीन लाख रुपये सरकार मदद के तौर पर देगी। मंत्री ने यह भी बताया कि जो हिस्सा गिरा है वो 2009 में बना था। 10 मार्च को पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन वाला हिस्सा नहीं गिरा है।

दिल्ली में आज सुबह मौसम ने करवट ली तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। नोएडा और इससे सटे इलाकों में करीब एक घंटे से ज्यादा भारी बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं इस जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है। जिससे लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button