
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान, पोस्ट साझा कर दी जानकारी
Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। अपने फैन्स को बताया है कि वह ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 पर हैं। उन्होंने फैन्स को मैसेज किया है कि वह ठीक हैं और इलाज करवा रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस Hina Khan को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। यह खबर उन्होंने अपने चाहनेवालों को सोशल मीडिया के जरिये दी है। हिना ने एक पोस्ट लिखकर बताया है कि उनका इलाज शुरू हो चुका है और ठीक होने के लिए वह जो भी हो सकेगा करेंगी। इस बीच उन्होंने फैन्स का साथ और शुभकामनाएं मांगी हैं। इंडस्ट्री के लोगों ने हिना खान के जल्द ठीक होने की दुआ की है।
मैं बहुत मजबूत हूं- हिना खान
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने अपने फैंस को अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए लिखा, “हेलो सभी को, हाल ही में जो रूमर्स उड़ रहे थे, मैं उसके बारे में सभी हिनाहोलिक्स और जो भी मुझसे प्यार करते हैं, मेरी केयर करते हैं, उन्हें बताना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं। इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी मैं आप सबको ये सुनिश्चित कर दूं कि अभी मैं पहले से बेहतर हूं। मैं बहुत मजबूत हूं, दृढनिश्चय हूं, मुझे यकीन है कि मैं इस बीमारी को हरा दूंगी। मेरा ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है, मैं इसके लिए जो भी जरूरी है, वह कर रही हूं”।

हिना खान के फैंस भी एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनका हौसला बढ़ा रहे हैं और उन्हें पिता की स्ट्रांग गर्ल बता रहे हैं।