IND vs SA: फाइनल मैच पर भी बारिश का साया, जानें- बारबडोस के मौसम का हाल


IND vs SA final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच पर भी बारिश का साया है। इसके लिए रिजर्व डे भी है।

T20 world cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में जारी टी20 विश्व कप 2024 अंत की तरफ बढ़ रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार है। उन्होंने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था।

फाइनल पर भी बारिश का साया

भारत-इंग्लैंड के (IND vs SA final) बीच सेमीफाइनल की तरह फाइनल मैच पर भी बारिश का साया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी बारबाडोस में बारिश की संभावना है. यह संभावना 78% तक जताई गई है, जबकि बादल पूरे दिन छाए रहेंगे। हालांकि, इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। रिजर्व डे पर भी बारिश के आसार हैं।

भारत-दक्षिण अफ्रीका हेड-टु-हेड
टी20 क्रिकेट में भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और प्रोटियाज को 11 में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। टी20 विश्व कप में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा है। दोनों टीमें छह बार भिड़ी हैं जिनमें चार मैच भारत ने जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं। 

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत:
 रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

Back to top button