Bad Newz Trailer: तृप्ती डिमरी का हॉट लुक, विक्की कौशल पर पड़ा भारी

Bad Newz Trailer Launch: एनिमल फ़ेम तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें कॉमेडी के साथ मस्ती, रोमांस और ड्रामा देखने को मिला।

फिल्म Bad Newz Trailer लॉन्च पर फिल्म की लीड हीरोइन तृप्ति डिमरी शॉर्ट ब्लैट शिमरी ड्रेस में बेहद हॉट और सिजलिंग दिखीं। तो वही विक्की कौशल ब्लैक इनर शर्ट और पेंट के साथ लाइट बेबी ब्लू रंग की ओपन शर्ट में काफी हैंडसम दिखे। वहीं एमी विर्क अपने पंजाबी स्टाइल में ही नजर आए। खुले बालों के साथ लाइट मेकअप में हर कोई तृप्ति को देखता ही रह गया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ‘बैड न्यूज’ के साथ 19 जूलाई 2024 को सिनेमाघरों में तलहका मचाने आ रहे हैं। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इस फिल्म में विक्की कौशल ‘अखिल चड्ढा’, तृप्ति डिमरी ‘सलोनी’ और एमी विर्क ‘गुरबीर पाजी’ का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। कॉमेडी के भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी मजेदार रहा। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘बैड न्यूज’ का नाम पहले ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ रखा गया था। बाद में निर्माताओं ने इस फिल्म का नाम बदलकर ‘बैड न्यूज’ कर दिया। इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। फिल्म के निर्माता करण जौहर है। यह फिल्म अगले महीने 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बैड न्यूज के स्टारकास्ट ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे। इस दौरान पैपराजी ने विक्की से सवाल किया कि आपकी तरफ से रियल वाली गुड न्यूज कब आएगी? पैपराजी का सवाल सुनते ही विक्की स्माइल करने लगते हैं। पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए विक्की ने कहा- देखो जब गुड न्यूज आनी होगी, आ जाएगी। लेकिन जब भी आएगी मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा। फिलहाल के लिए ये बैड न्यू एंजॉय कर लो, जो हम लेकर आ रहे हैं।

Back to top button