लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 101 तो निफ्टी 26 अंक नीचे
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 101.75 अंक (0.21 फीसदी) नीचे 49,167.57 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.80 अंक (0.19 फीसदी) नीचे 14,458 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार नए शिखर पर पहुंचा था।
629 शेयरों में आई तेजी
आज 629 शेयरों में तेजी आई और 663 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई।
ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार केंद्रीय बजट से पहले निवेशक चिंतित हैं क्योंकि कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
नौ नवंबर से अब तक, यानी दो महीनों में सेंसेक्स 16.5 अंक मजबूत हुआ है। इस दौरान इसमें 7000 अंकों की तेजी आई। ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व और एल एंड टी के शेयर में 40 फीसदी की तेजी आई।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, टाटा मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी, इचर मोटर्स और गेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टोक और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा, मीडिया और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, और ऑटो शामिल हैं।