
Bigg Boss Ott 3: ‘जब दूसरे का पति यूज…’ कृतिका मलिक का शॉकिंग बयान
Bigg Boss Ott 3: सोशल मीडिया पर इन दिनों अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों पायल और कृतिका मलिक की हर तरफ चर्चा है। अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एंट्री ली है, जहां अक्सर इनकी दो शादियों का मुद्दा उठता रहता है।
यूट्यूबर अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इन तीनों को लेकर कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। Bigg Boss Ott 3 में कंटेस्टेंट बनकर इनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृतिका ने खुद को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल, उन्होंने अपने दूसरी पत्नी होने पर खुद को रोस्ट किया है।
कृतिका के जवाब से घरवाले हुए हैरान
अरमान भी इस दौरान वहीं मौजूद रहते हैं, जो पौलोमी के सवाल के जवाब में कहते हैं – ‘कर लेते हैं, मिया-बीवी है क्यू नहीं कर लेंगे। क्यों? नहीं करना चाहिए?’ इसी बीच कृतिका कुछ ऐसा कहती हैं, जिसे सुनकर सब हैरान रह जाते हैं। कृतिका अरमान की बात को काटते हुए कहती हैं- ‘यार जब दसूरे का पति इस्तेमाल कर सकती हूं तो ये तो फिर भी टॉवल है।’
खैर सोशल मीडिया पर कृतिका को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं। कोई तो कृतिका के जवाब पर हंस रहा है वहीं कुछ ने कृतिका को ट्रोल किया कि ये कोई अच्छी बात नहीं है। बता दें कि अरमान, पायल और कृतिका को काफी ट्रोल किया जा रहा है कि शो में आकर ये तीनों अपने रिलेशन को जस्टिफाई करते रहते हैं। कई तो अरमान को लेकर बहुत नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें सना मकबूल, अरमान से पूछती हैं कि जैसे आपने पायल से शादी होने के बाद कृतिका से अफेयर रखा, अगर पायल ऐसा करती तों इस पर अरमान ने कहा कि पायल ने कर लिया, लेकिन मैं इसे कबूल नहीं करता।