T20WC की जीत के बाद बारबाडोस के तूफान में फंसी टीम इंडिया, खिलाड़ी हुए होटल रूम में बंद?
Team India: बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से सारी फ्लाइट रद्द कर दी गई है। भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्टाफ इसी वजह से होटल के कमरे में कैद हो गए है। इसको लेकर रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है।
बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते मौसम काफी खराब है। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम इसी वजह से बारबाडोस में फंस गई है। बताया जा रहा है कि ये तूफान जल्द ही कैरेबियाई द्वीप से टकराएगा, और स्थानीय सरकार ने इसे ‘बहुत खतरनाक’ श्रेणी में रखा है। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह चैंपियन टीम इंडिया को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारत लाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। बता दें, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इस जीत के बाद टीम बारबाडोस में ही फंसी हुई है।
रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
भारतीय टीम के चाहने वाले खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए सभी की चिंता दूर कर दी. हिट मैन ने बिस्तर पर लेटे हुए तस्वीर लेकर इसे पोस्ट किया और लिखा गुडमॉर्निंग. अब जबकि रोहित शर्मा का मॉर्निंग गुड है तो उनके फैंस का दिन भी बन गया।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई लगभग 70 लोगों के भारतीय दल के लिए चार्टर किराए पर लेने पर विचार कर रहा है, जिसमें क्रिकेटर, उनके परिवार, सहयोगी स्टाफ और अन्य अधिकारी शामिल होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह सभी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं।