7 साल में 70 बार पेपर लीक, NEET बना कमर्शियल एग्जाम…संसद में राहुल का सरकार पर हमला


Parliament session: लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट यूजी परीक्षा में कथित धांधली का मुद्दा उठाया. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ.

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में नीट यूजी परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि इस परीक्षा ने देश के 25 लाख बच्चों में अविश्वास पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज नीट कोई प्रोफेशनल परीक्षा नहीं बल्कि एक कमर्शिलय एग्जाम बन गया है. राहुल ने रोजगार और नीट समेत कई विषयों पर सरकार पर हमला बोला.

लोकसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा. संविधान, महंगाई और अग्निवीर योजना पर हमला करने के बाद नीट यूसी पेपर लीक को लेकर भी राहुल गांधी ने करारा वार करते हुए कहा कि सरकार ने नीट को कारोबारी एग्जाम बना दिया है. सरकार पेपर लीक को रोक तक नहीं पाई और 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दे दिया है. रोजगार तो आपने खत्म ही कर दिया गया है. अब नया फैशन निकला है नीट. एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कमर्शल स्कीम में बदल कर रख दिया. उन्होंने आगे कहाकि नीट को अमीर बच्चों के लिए बना दिया गया है. सरकार ने प्रोफेशनल एग्जाम को कमर्शल एग्जाम बना दिया है. उन्होंने कहा कि छात्र 6 महीने तक नीट परीक्षा की तैयारी करते हैं. नीट के छात्रों को अब परीक्षा पर कोई भरोसा नहीं रह गया है.

प्रोफेशनल पढ़ाई महंगी हो गईः राहुल गांधी

सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज के समय में प्रोफेशनल पढ़ाई इतनी महंगी हो गई है कि गरीब घर का बच्चा इसमें पढ़ाई नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि आपने रोजगार खत्म कर दिया है.

इस दौरान राहुल ने तमाम अन्य मुद्दों को उठाया. उन्होंने अग्निवीर और जीएसटी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घोरा. इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से बार-बार विरोध जताया जाता रहा. कई बार पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े मंत्री बार-बार खड़ा होकर राहुल के भाषण पर आपत्ति जताई.

Back to top button