शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, 50 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त आई और सेंसेक्स 50 हजार के करीब पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 216.28 अंक (0.44 फीसदी) ऊपर 49,733.39 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंक (0.46 फीसदी) ऊपर 14,630.50 के स्तर पर खुला। शेयर बाजार में तेजी का रुख लगातार बना हुआ है और बाजार नित्य नई ऊंचाई छू रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच अनुकूल घरेलू गतिविधियों से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टोक, एसबीआई, एनटीरीसी, सन फार्मा, ओएनडीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले।

वहीं डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज ऑटो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। 

1106 शेयरों में आई तेजी 

आज 1106 शेयरों में तेजी आई और 336 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई।

Back to top button