
एनिमल फ़ेम तृप्ति डिमरी का जलवा, फिल्मों की लगी लाइन, जानिए किस किस में आएंगी नजर
Tripti Dimri: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ जिसमें तृप्ति का दिलकश अवतार लोगों का दिल जीत ले गया। एनिमल में रणबीर कपूर के साथ सुपर बोल्ड सीन दे चुकीं तृप्ति डिमरी के पास अब फिल्मों की लाइन लग गई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के करियर के लिए फिल्म ‘एनिमल’ वरदान साबित हुई है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में जोया (भाभी-2) का किरदार निभाना उनकी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था। पहले की तुलना में अब कई बड़े डायरेक्टर तृप्ति के साथ काम करने के लिए लाइन लगाए खड़े हैं। तो चलिए जानते हैं कि आपको आने वाले वक्त में उनकी कौन सी फिल्में देखने मिलेंगी।

तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज होगी और इसमें तृप्ति विकी कौशल और एमी विर्क के साथ काम करती नजर आएंगी।

राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शुमार है। यह फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।

तृ्प्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी शामिल है। फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है और सिनेमाघरों में यह इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।

तृप्ति डिमरी की झोली में करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क-2’ भी गिरी है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में होंगे और तृप्ति फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होगी।

‘एनिमल’ में सुपर न्यूड सीन दे चुकीं Tripti Dimri को अब इंडिया नेशनल क्रश या फिर भाभी-2 के नाम से जानता है। रणबीर कपूर की फिल्म से पहले तृप्ति ने ‘बुलबुल’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्में भी की थीं, लेकिन वो फेम नहीं मिला जिसकी उन्हें दरकार थी।