हिना खान ने कीमोथेरेपी से पहले कटवाये बाल, हंसते-हंसते आंखें नम, फूट-फूटकर रोईं मां

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं और बहुत ही जल्द उनकी कीमोथेरेपी शुरू होने वाली है। ऐसे में उन्होंने अपनी जर्नी पर खुलकर बात की है।

Hina Khan Cut Hair Before Chemotherapy: अभिनेत्री हिना खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर है और इसका इलाज करवा रही हैं। इस खबर के बाद हिना के फैंस काफी परेशान हैं और लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं। हिना लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी इस जर्नी का हर एक पल फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।

हिन ने कटवाए बाल

Hina Khan ने 4 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी मां से बात करती नजर आ रही हैं। जो कैमरे में तो नहीं दिखाई दे रहीं, लेकिन उनकी रोती हुई आवाज सुनाई दे रही है। हिना लास्ट में अपना वीडियो देखकर खुश होती हैं। उनकी मां, बॉयफ्रेंड और टीम के मेंबर उनके लिए ताली बजाते हैं। वहीं मां आकर उन्हें गले लगाती हैं और किस करती हैं। हिना ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘आप मेरी मां को कश्मीरी में रोते हुए मेरे लिए प्रार्थना करते हुए सुन सकते हो बैकग्राउंड में। वह खुद को तैयार कर रही हैं कुछ ऐसा देखने के लिए जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। अपने हार्टब्रेकिंग इमोशन्स को हैंडल करने के लिए हम सब एक ही टूल का इस्तेमाल नहीं करते हैं।’

Hina Khan ने आगे लिखा कि मैं अपनी कहानी, अपनी यात्रा रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खुद को गले लगाने के मेरे प्रयास हर किसी तक पहुंचें। अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस हृदयस्पर्शी लेकिन कष्टदायी अनुभव का एक दिन भी बेहतर बना सकती है, तो यह इसके लायक है। भगवान हमारे दर्द को कम करें और कृपया प्रार्थना करें, प्रार्थना करें, मेरे लिए प्रार्थना करें।

Back to top button