Mirzapur 3: सत्ता और ताकत की जंग, फिर शुरु हुई ‘गुड्डू पंडित’ और ‘कालीन भईया’ की भिड़ंत
Mirzapur 3 Review: अमेजन प्राइम वीडियो पर मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 स्ट्रीम हो चुका है। मिर्जापुर-3 में गुड्डू भैया और कालीन भैया के साथ-साथ हर कोई पूर्वांचल की गद्दी हथियाने के चक्कर में हैं।
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मिर्जापुर (Mirzapur 3 Review) एक बार फिर अपने बिल्कुल ब्रांड न्यू सीजन के साथ लौट आई है। कालीन भैया और गुड्डू भैया के साथ-साथ पूर्वांचल की गद्दी हथियाने के लिए एक बार फिर से सभी अपने बल और बुद्धि का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं। जब मेकर्स ने इस सीजन की घोषणा की थी, तब से ही इसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता थी और अब फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ये वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को देखने के बाद अब यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
गद्दी के लिए गुड्डू पंडित का खूनी खेल
मिर्जापुर के दूसरे सीजन के अंत में दिखाया जाता है कि गुड्डू पंडित, मुन्ना त्रिपाठी और कालीन भैया पर गोली चला देता है। तीसरे सीजन की शुरुआत यहीं से होती है। मुन्ना त्रिपाठी की मौत हो जाती है और शरद शुक्ला घायल कालीन भैया को अपने साथ ले जाता है। कालीन भैया की गैर-मौजूदगी में गुड्डू पंडित मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने के लिए साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल करता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कालीन भैया को होश आता है। इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको वेब सीरीज देखनी पड़ेगी।
स्टार कास्ट की दमदार ऐक्टिंग
‘मिर्जापुर-3’ में गुड्डू पंडित (अली फजल) का रोल काफी दमदार है। अली फजल ने अपने हुनर से इस किरदार को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। पहले सीजन में किताबों में गुम रहने वाली गोलू (श्वेता त्रिपाठी) का तीसरे सीजन में कम्प्लीट मेकओवर देखने को मिलता है। शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) का स्क्रीन टाइम ‘मिर्जापुर-3’ में बहुत ज्यादा है। दूसरे सीजन में उन्हें ज्यादा कुछ करने को मिला नहीं था, लेकिन इस सीजन में उन्होंने कमाल का काम किया है।
लोगों को ‘मिर्जापुर-3’ के निर्देशक गुरमीत सिंह से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वह इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। जी हां, जितना प्रभाव ‘मिर्जापुर-1’ और ‘मिर्जापुर-2’ ने छोड़ा था उतना प्रभाव ‘मिर्जापुर-3’ नहीं छोड़ पाई। इसका सबसे बड़ा कारण शो के लीड कैरेक्टर कालीन भैया काे कम स्क्रीन टाइम देना है। लोग ट्रेलर देखकर उत्साहित हो गए थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि ‘मिर्जापुर-3’ में उन्हें कालीन भैया और गुड्डू पंडित की भिड़ंत देखने को मिलेगी, लेकिन जब वे वेब सीरीज देखेंगे तो बहुत निराश होंगे।