Euro Cup सेमीफाइनल में हार के बाद थमा जर्मनी का सफर, रोनाल्डो का टूटा सपना…

Euro 2024: फ्रांस ने पुर्तगाल को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप (यूरो 2024) के सेमीफाइनल में जगह बना ली। और इसी के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यूरो कप से जीत के साथ विदाई लेने का सपना भी टूट गया है।

Euro Cup: फ्रांस ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यूरो कप से जीत के साथ विदाई लेने का सपना तोड़ दिया है। फ्रांस ने यूरो कप 2024 के क्वार्टर फाइनल में रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया। इसके साथ ही उसने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (Euro Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली। फ्रांस की तरह स्पेन ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उसने मेजबान जर्मनी को हराकर यह हक हासिल किया।

रोनाल्डो ने यूरो कप को कहा अलविदा

पुर्तगाल की इस हार के साथ ही रोनाल्डो ने यूरो कप को अलविदा कह दिया. 39 वर्षीय इस फुटबॉलर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी यूरो कप होगा. रोनाल्डो ने रिकॉर्ड छह बार यूरो कप में हिस्सा लिया. उनके नाम दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने का रिकॉर्ड है।

पुर्तगाल और स्पेन के मुकाबले को रोनाल्डो बनाम किलियन एमबापे के जंग के रूप में देखा जा रहा था. एमबापे इस मुकाबले में अपने आदर्श रोनाल्डो पर भारी पड़े. दोनों टीमें अतिरिक्त समय तक एक भी गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. इसमें पुर्तगाल के जोआओ फेलिक्स का शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया. इसके बाद थियो हर्नांडेज ने निर्णायक किक को गोल में बदलकर फ्रांस को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

फ्रांस को इससे पहले यूरो 2021 के प्री क्वार्टर फाइनल और फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यहां किस्मत उसके साथ थी. फ्रांस की टीम सेमीफाइनल में स्पेन से भिड़ेगी. स्पेन ने क्वार्टर फाइनल मैच में मेजबान जर्मनी को 2-1 से हराया. दोनों टीम निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी. जब मैच पेनल्टी शूटआउट की तरफ बढ़ रहा था तब मेरिनो ने गोल करके स्पेन को यादगार जीत दिलाई. मेरिनो ने यह गोल 119वें मिनट में किया.

Back to top button