
अरमान मलिक हुए नॉमिनेट, विशाल पांडे को थप्पड़ मारने पर मिली सजा
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक को विशाल पांडे को थप्पड़ मारने की सजा मिली है। अरमान मलिक बिग बॉस सीजन 3 के पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो गए हैं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि पायल मलिक वीकेंड का वार पर आती हैं और विशाल पांडे का एक किस्सा खोलती हैं, जिसमें वह कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं। इसके बाद यूट्यूबर अरमान मलिक का गुस्सा देखने को मिलता है और वह विशाल को चांटा मार देते हैं। हालांकि बिग बॉस सजा सुनाते हुए अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर देते हैं. इसे लेकर बाहरी दुनिया में खूब गुस्सा देखने को मिल रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल विशाल ने लवकेश से कृतिका की तारीफ करते हुए कहा था कि मुझे भाभी अच्छी लगती हैं, अच्छे वे में बोल रहा हूं। विशाल पहले भी कृतिका से बोल चुके हैं कि बिना मेकअप आप अच्छी लगती हैं। मगर अरमान मलिक तक जब ये खबर पहुंची तो उनका पारा हाई हो गया। अरमान ने जाकर विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद बिग बॉस के व्यूअर्स दो भागों में बंट गए। जहां अरमान के फैंस अरमान के साथ खड़े दिखें वहीं कई ऐसे लोग थे जिनका मानना था कि विशाल के साथ गलत हुआ और अरमान को सजा मिलनी चाहिए। इसके बाद बिग बॉस घर के अन्य सदस्य रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और दीपक चौरसिया से फैसला लेने के लिए कहते हैं।
Bigg Boss OTT 3 इस वीकेंड के एपिसोड में पायल मलिक बतौर गेस्ट शो में शामिल हुईं। उन्होंने लव कटारिया के साथ विशाल की सीक्रेट बातचीत का खुलासा किया, जिसमें विशाल कह रहे थे कि उन्हें कृतिका पसंद है। दूसरे वीडियो में विशाल को कृतिका को वर्कआउट करते हुए भी देखा गया और उन्होंने अरमान की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘भाग्यशाली भैया’।
अनिल कपूर ने फैसला सुनाया कि अरमान मलिक ने वायलेंस करके बॉन्ड तोड़ा है इसलिए उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा। यानी हर हफ्ते वो बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट रहेंगे।