Aaj Ka Panchang: आज का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल और शुभ कार्य का समय

Aaj Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. बुधवार,10 जुलाई को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद होंगे। 

Today’s Panchang: पंचांग की मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 10 जुलाई 2024, दिन बुधवार के उस समय की जानकारी…पंचांग के अनुसार, आज 10 जुलाई 2024 दिन बुधवार को दिशाशूल पश्चिम दिशा में प्रभावी रहेगा. अगर यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पांच कदम उल्टे विपरीत दिशा में चले, इसके उपरान्त ही यात्रा प्रारम्भ करें. ज्योतिषीय गणना के अनुसार जानिए आज का पंचांग, दिशाशूल,और शुभ मुहूर्त.

आज का दिशाशूल बुधवार के दिन उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है इसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पांच कदम उल्टे विपरीत दिशा में चले, इसके उपरान्त ही यात्रा प्रारम्भ करें. इन चौघड़िया मुहर्तो में यात्रा हरा धनिया अथवा (सफेद) तिल खाकर आरंभ कर सकते है .

आज के चौघड़िया मूहर्तलाभ चौघड़िया – प्रातः 5:35 से 7:17 तकअमृत चौघड़िया – प्रातः 7:17 से 8:59 तकशुभ चौघड़िया – प्रातः 10:41 से दोपहर 12:24 तकचर चौघड़िया – दोपहर 3:48 से सायं 5:30 तकलाभ चौघड़िया – सायं 5:30 से 7: 13 तक

रात्रि के चौघड़ियाशुभ चौघड़िया – रात्रि 8:30 से 9:48 तकअमृत चौघड़िया – 9:48 से 11:06 तकचर चौघड़िया – रात्रि 11:06 से 12:24 तकलाभ चौघड़िया – रात्रि 3:00 से प्रातः 4:18 तकचौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग (Aaj Ka Panchang) के माध्यम से समय और काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास और पक्ष आदि की जानकारी देते हैं।

Back to top button