Anupama: बा-बाबूजी आए सड़क पर, हालत देख अनुपमा के छलके आँसू

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आध्या अपने खराब तबीयत के लिए भी अनु को जिम्मेदार ठहराती है। आध्या कहती है कि अनु ने ही खाने में कुछ मिलाकर दे दिया होगा।

स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड काफी मजेदार रहने वाला है, क्योंकि एक तरफ तो अनुज, अनुपमा और वनराज शाह मिलकर बा और बापूजी को वापस घर लाने की कोशिश करेंगे और वहीं दूसरी तरफ घर बेचने की बात पर अनुपमा और वनराज शाह के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। सीरियल के 10 जुलाई 2024 के एपिसोड की शुरुआत होगी वनराज शाह के बापूजी और बा को समझाने वाले सीन से। वनराज शाह बापूजी से घर चलने की जिद करेगा लेकिन बापूजी साफ कहेंगे कि अब उन्हें यहीं रहना है। उनकी खुशी यहीं रहने में है। वनराज को बुरा ना लगे इसलिए वो वनराज की बात बड़ी करते हुए कह देंगे तू घर बेचकर सही कर रहा है।

अनुपमा और वनराज में होगी जबदस्त टक्कर

बापूजी कहेंगे कि तुझे अपने बच्चों का भविष्य देखना है और हमारा तो अब कोई भविष्य नहीं है, हमारे पास जो कुछ है वो उस घर की यादें है। इसलिए उस घर को हम अपनी आंखों के सामने टूटते नहीं देख सकते। बापूजी कहेंगे कि तू वो घर बेच दे, हम कागजों पर साइन कर देंगे और अनुपमा तू भी साइन कर देना। वनराज शाह उतरा हुआ मुंह लेकर घर लौटेगा तो सभी उससे पूछेंगे कि बा-बापूजी क्यों नहीं आए? स्कूल से लौटकर बच्चे भी यह सवाल करेंगे कि बा और बापूजी कहां हैं? वनराज के पास कोई जवाब नहीं होगा और बहुत पूछने पर वो फाइनली यही कहेगा कि अब उनकी खुशी वहीं रहने में है इसलिए उन्हें वहीं रहने दो।

Anupama अपनी दलील देते हुए कहेगी कि हमें नहीं पता कि बा-बापूजी के पास कितने दिन और हैं, वो अपने घर में उस वक्त को बिताना चाहते हैं। कागजों पर साइन ना करने की बात को लेकर वनराज शाह और अनुपमा में जबरदस्त टक्कर होगी, इतनी की अनुज को बीच में आना पड़ेगा। इसी बीच पाखी और तोषू अपनी मां पर घटिया आरोप लगाने लगेंगे और कहेंगे कि ऐसी होती है क्या मां? इन्होंने आज तक हमारे लिए किया ही क्या है? यह सुनकर अनुपमा फिर से भावुक हो जाएगी।

Back to top button