मलाइका की ड्रेसिंग सेन्स है जरा हटके, ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी करे ट्राई
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 50 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेसेस को फैशन में कड़ी टक्कर देती हैं। आप भी ले सकती हैं उनसे इंस्पिरेशन।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की उम्र 50 साल हो गयी है लेकिन वो इस उम्र में भी एक्ट्रेस को फिटनेस से लेकर ड्रेसिंग में टक्कर देती हैं। मलाइका बोल्ड लुक कैरी करें या देसी लुक, हर तरह की ड्रेसिंग में वो में स्टनिंग लगती हैं। आप उनकी फ़ोटोज़ में देख सकते है। मलाइका आए दिन सोशल मीडिया पर अपने शानदार आउट्फिट में तस्वीरे पोस्ट करती रहती है । जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटाते है।
रेड हॉट साड़ी
इस लुक की बात करें तो अभिनेत्री ने लाल रंग की साड़ी के साथ स्कीवेंस वाला स्लीवलेस बलाउज पहना है जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। उनके हर एक फोटो और वीडियो पर फैंस खूब लाइक्स और कमेंट्स करते हैं।
पिंक गाउन
इस पिंक कलर के गाउन में मलाइका बेहद आकर्षक लग रही हैं। एमरल्ड जूलरी उनके लुक को और भी ख़ास बना रही है।आप किसी पार्टी या फंक्श के लिए इस तरह का गाउन पहन सकती हैं।
ब्लैक लहंगा
अगर ब्लैक आपका भी प्रिय कलर है तो आप इस कलर का लहंगा मलाइका की तरह चुन सकती हैं। और इसे अपने लुक में शामिल कर खूबसूरत दिख सकती है। इस ब्लैक सीक्वेंस वाले लहंगे में वो बेहद आकर्षक लग रही हैं।
अगर आपको भी मलाइका की ड्रेसिंग सेंस पसंद हैं तो आप उनके इन लुक्स से ले सकती हैं प्रेरणा।