Bigg Boss Ott 3: कृतिका मलिक नहीं पहनेंगी डीप नेक ड्रेस, इस शख्स को बताया जिम्मेदार?  

बिग बॉस ओटीटी 3 सुर्खियों में बना हुआ है। बीते वीकेंड का वार में कृतिका-विशाल और अरमान के बीच कलेश हुआ था। तो वही अब लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ।

Bigg Boss Ott 3: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 हाई वोल्टेज ड्रामा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बीते दिनों अरमान और विशाल का झगड़ा काफी सुर्खियों में था। विशाल ने लवकेश को कहा था वो कृतिका को पसंद करते हैं। इससे नाराज होकर अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया था। बीते एपिसोड में कृतिका ने बताया अब वो शो में लो नेकलाइन आउटफिट पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस दौरान विशाल जो कल तक कृतिका मलिक को अच्छा बोलते थे वह उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं।

डीप गले वाले कपड़े पहनने से बच रही हैं कृतिका

चंद्रिका से विशाल की बात करते हुए कृतिका ने कहा- जब तू इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर आकर उसके कान में ऐसी बात बोल सकता है, तो बाहर कैसा इंसान होगा?”तू एक भाई बहन, एक दोस्त के रिश्ते को खराब कर रहा है।” कृतिका ने बताया अब वो शो में डीप गले वाले कपड़े पहनने से बच रही हैं। वो कहती हैं- इस घर में नहीं पहन रही मैं वो कप़ड़े। मेरा मन ही नहीं हो रहा है। आधे कपड़े तो मैंने रख दिए हैं ऊपर।

कृतिका ने किया भाभी बोलने से मना

विशाल पांडे की बारी आती है तो वह कृतिका मलिक को मेडल देते हैं। विशाल कहते हैं कि मैं कृतिका भाभी को नॉमिनेट करना चाहूंगा। इस पर कृतिका तुरंत कहती हैं कि मुझे भाभी मत बुलाओ। मैं आपकी कोई रिश्तेदार नहीं हूं। विशाल कहते हैं कि मुझे जो कहना होगा वो कहूंगा। इसके बाद कृतिका को नॉमिनेट करने की वजह बताते हुए विशाल कहते हैं कि कृतिका भाभी अपना दिमाग नहीं यूज करती हैं और उनके खुद के कोई ओपीनियन नहीं होते हैं।

Bigg Boss Ott 3 में विशाल कहते हैं कि जब आप किसी पर कमेंट करते हो पहले समझो कि आप उसका कैरेक्टर असेसिनेशन यानी उसके करैक्टर को खराब बता रहे हो। विशाल फिर कहते हैं कि इस मैटर में मत बोला, वैसे भी वह पहले ही कृतिका से माफी मांग चुका है।

Back to top button