नेमार के शानदार खेल से पीएसजी बना चैंपियन, मार्सिले को हराकर जीती चैंपियंस लीग
लेंस (फ्रांस)। विश्व के सबसे महंगे फुटबॉलर और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के सुपरस्टार स्ट्राइकर नेमार ने अपनी टीम को UEFA चैंपियंस लीग का चैंपियन बना दिया।
पीएसजी ने फाइनल में मार्सिले को 2-1 से शिकस्त दी जिसमें नेमार ने पेनाल्टी पर निर्णायक गोल किया। पीएसजी के मैनेजर के रूप में मौरिसियो पोशेटिनो की भी यह पहली ट्रॉफी है।
स्थानापन्न खिलाड़ी नेमार एड़ी की चोट के कारण पिछले पांच मैचों में नहीं खेले थे और मार्सिले के खिलाफ भी वह दूसरे हाफ में खेलने उतरे।
उन्हें एंजेल डि मारिया की जगह मैदान पर भेजा गया। पीएसजी के माउरो इकार्डी ने 39वें मिनट में टीम का मैच में खाता खोला। पहले हाफ तक पीएसजी 1-0 से आगे रहा।
दूसरे हाफ में पीएसजी को 85वें मिनट में पेनाल्टी मिली और नेमार ने इसे गोल में बदलने में देर नहीं की। हालांकि इसके चार मिनट बाद ही दिमित्री पायेट ने बॉक्स के अंदर से गोल करके मार्सिले की मैच में वापसी करा दी। लेकिन टीम की जीत के लिए यह काफी नहीं था।
जर्मन कप से बाहर बायर्न म्यूनिख
कील (जर्मनी)। बायर्न म्यूनिख 20 साल में पहली बार जर्मन कप के दूसरे दौर से पहली बार बाहर हो गया जब उसे दूसरे डिविजन की टीम हॉल्स्टीन कील ने पेनाल्टी शूटआउट में 6-5 से हरा दिया।
एक समय 2-1 से आगे चल रही बायर्न म्यूनिख की टीम मैच जीतने की ओर अग्रसर थी लेकिन हॉल्स्टीन के हॉक वाहल ने इंजुरी टाइम (90+5वें मिनट) में गोल करके मैच को पेनाल्टी शूटआउट में भेज दिया।